क्रिटिकल केयर की बैक-बोन हैं हमारी नर्सिज बहनें-डा. बिन्दल
नाहन (हिमाचलवार्ता)। आज हमें खुशी है कि नर्सिंग सप्ताह के मौके पर नर्सिज के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें छोटी सी भेंट के रूप में च्यवनप्राश दिया गया। इसी प्रकार आशा वर्कर बहनें जो कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रही हैं उन्हें भी एक किट देकर सम्मानित किया गया है जिसमें च्यवनप्राश, आॅक्सीमीटर, एन-95 मास्क, सेनेटाइजर व अन्य समान शामिल है।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि नर्सिज जो इस समय में क्रिटिकल केयर की बैक-बोन हैं, हम नर्सिग सप्ताह पर उन सबको सेल्यूट करते हैं।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि 150 नर्सिज और 101 आशा वर्कर बहनों को सम्मान स्वरूप यह किट भेंट स्वरूप प्रदान की गई हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सिरमौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, धगेड़ा, आशा वर्कर्स व नर्सिंग एसोसेशियन के सदस्य उपस्थित थे।