– नाहन।(हिमाचलवार्ता)सिरमौर जिले में कोरोना कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना करने पर उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इस दौरान पुलिस ने मास्क न पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना न करने पर हिमाचल पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 62 चालान करते हुए 33 हजार 500 रुपए जुर्माना किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रतिबन्धित समय में दुकान खोलने के लिए एक दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 5 हजार रूपए जुर्माना किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने कोरोना नियमों की अवहेलना पर 38 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया है। इस दौरान पुलिस ने 62 चालान किए। वहीं एक प्रतिबंधित समय में दुकान खोलने पर दुकानदार का चालान भी किया।