-नाहन।( हिमाचल वार्ता) जिला सिरमौर के शिलाई रोनहाट में एक ऑल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में जा लुढ़की। वाहन में 4 लोग सवार थे। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दो लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार एचपी-71-1135 शिलाई से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी।
इसी दौरान अचानक धारवा नामक स्थान पर कार हादसे का शिकार हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। घायलों की पहचान 23 वर्षीय विशाल ठाकुर, 30 वर्षीय राकेश, 29 वर्षीय कमल और 26 वर्षीय राहुल हरिपुरधार के रूप में हुई है।
उधर, शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।