–नाहन।( हिमाचलवार्ता) जहाँ एक तरफ कुछ लोग कोरोना मरीज की सेवा में लगे हुए है, वहीं सेवा भारती नाहन भी नाहन के अलावा जिला में कोरोना मरीजों के लिए दिन रात सेवा कर रहा है। सेवा भारती नाहन समाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लें रहे है। बता दे कि सेवा भारती नाहन पिछले 15 दिन से लगातार दिन-रात कोरोना मरीज के साथ आए तामीरदारों और स्वास्थ्य कर्मियों क़ो लगातार निशुल्क भोजन दे रहे है।
जिसकी लोग प्रशंसा भी कर रहे है। सेवा भारती के जिला कार्यवाहक विजेंद्र कुमार ने बताया कि सेवा भारती नाहन कोरोना मरीजों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रही है। कोरोना के मरीजों के परिजनों के लिए पिछले 15 दिनों से अस्पताल में फ्री भोजन की व्यवस्था सेवा भारती नाहन कर रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती नाहन का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।