पर्यावरण दिवस पर नाहन युवा कांग्रेस ने रोपी हरियाली

नाहन 05 जून ( हिमाचलवार्ता) :-ऐलानविश्व पर्यायवर्ण दिवस के उपलक्ष में नाहन युवा कांग्रेस ने पोधा रोपण किया व पर्यायवण को बचाने की शपथ ली। नाहन युवा कांग्रेस अध्यक्ष साहिल खान ने कहा कि प्रकृति द्वारा जो पेड़ पौधे व अन्य संसाधन हमें दिए गए हैं उन्हें हमें बचाना चाहिए ताकि हम खुद व हमारे जीव जन्तु पक्षियों को सुरक्षित रख सकें।ताकि हमारे आस पास की आबोहवा को स्वच्छ रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि जल्द ही नाहन युवा कांग्रेस द्वारा पर्यावरण को बचाने की नाहन विधानसभा में मुहीम भी चलाई जाएगी , जिसमें लोगों को पेड़ लगाने प्रेरित किया जाएगा। इस मौक़े पर बलभद्र सिंह, दीपक जाट, जीशान अली,अमन अहमद,उदय बहादुर,साहिल चौहान आदि मौजूद थे।