कोरोना कहर से निपटने में प्रदेश सरकार विफल : हर्षवर्धन

कांग्रेस कोरोना रिलीफ कमेटी ने सिरमौर को दी 250 किटें
नाहन 08 जून ( हिमाचलवार्ता) :- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस कोरोना रिलीफ़ कमेटी पंचायत स्तर तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
कोरोना रिलीफ कमेटी मीडिया सेल के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने जिला के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से 250 कोविड सेफ्टी किटें पंचायतों को भेजी।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस कोरोना रिलीफ़ कमेटी मीडिया सेल के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगातेेे हुए कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल में कोरोना से निपटने में विफल रही है।
उन्होंनेे कहा यदि प्रतिशतता के हिसाब से देखा जाए तो देेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हिमाचल प्रदेश हुए है। यहां कोरोना संक्रमण केेे कारण मौतें भी हिमाचल में सबसेेेे अधिक हुई है।
प्रदेश में अभी तक 1 लाख 95 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उचित स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण प्रदेश में अभी तक 3300 लोगोंं की मौतें हो चुकी है जो कि देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वाधिक है।
इसकेे अलावा उन्होंने देशभर में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर न मिलने सेेे हुई मौतों के लिए भी बीजेपी को जिम्मेमेदार ठहराया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजी गई।