पांवटा साहिब में लगातार बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान
नाहन 08 जून(हिमाचल वार्ता) :- पांवटा साहिब में लगातार बिजली के अघोषित कट से अब आमजनता परेशान हो गई है। एक ओर लॉकडाउन के चलते लोग घरों में सहमे हुए हैं तो वहीं बिजली के कटों से घर में बुजुर्ग, बच्चे ,होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज परेशान हो रहे हैं।
करोना कर्फ्यू के बीच घरों में ही ऑनलाइन क्लास भी लगाई जा रही है। जिससे बार-बार लाइट आने व जाने से अभिभावक भी परेशान हो गए हैं ।
बीते दिन प्रेस वार्ता में सुखराम चोधरी ने कहा कि सब स्टेटशन लगने से बिजली के कटों से जनता को राहत मिलेगी। लेकिन धरातल की स्थिति तो कुछ ओर ही नजर आ रही है।
अब अधिकरी सहित मंत्री भी केवल बातों के शेर बने हुए हैं। पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बिजली अधिकतर समय गुल रहती है।
वहीं शहरी इलाकों में दिन में कम से कम दस बार कट लगना आम बात है। ग्रामीण इलाकों में बिजली बार- बार आती जाती रहती है। लोगों का कहना है कि गर्मी के मौसम गर्मी के कारण घर के अंदर रहना दुश्वार हो रहा है ।