बच्चों की इम्यूनिटी पर भी विशेष ध्यान रखें अभिभावक : डीसी

नाहन 08 जून ( हिमाचलवार्ता) :- कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पहले ही गंभीर है। सिरमौर जिला प्रशासन लोगों से सजग रहने की अपील कर रहा है।
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ू सिरमौर डॉ आरके परुथी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित हो सकती है ऐसे में अभिभावकों से अनुरोध किया जा रहा है कि बच्चों की इम्युनिटी पर विशेष ध्यान दें।
यदि बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होगी तो उन्हें किसी भी प्रकार के रोग होने की संभावना कम होगी। डीसी ने यह भी कहा कि अभी भी नो मास्क नो सर्विस का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण फैलने की संभावना निरंतर बनी हुई है।
उन्हों उत्तरने विशेषकर सब्जी विक्रेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सभी सब्जी विक्रेता अपना कोविड-टेस्ट कराएं और मास्क न पहनने वाले लोगों को सेवाएं न दें। कोरोना से बचाव के दो ही उपाय हैं वैक्सीनेशन और मास्क।