
नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला के सभी छोटे बड़े अस्पतालों के चिल्ड्रन वार्डों में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर आने का अंदेशा लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी घातक बताई जा रही है।
मीडिया से बात करते हुए सीएमओ सिरमौर डॉक्टर केके पाराशर ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला सिरमौर के जिन अस्पतालों में बच्चों के डॉक्टर मौजूद है वहां चिल्ड्रन वार्डों में अतिरिक्त बिस्तरों के अलावा अन्य सुविधाएं जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल अस्पताल नाहन के अलावा पांवटा साहब में 20 बेड और ददाहू और राजगढ़ अस्पतालों में 10-10 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों में बिस्तरों के अलावा ऑक्सीजन की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब और सराहा अस्पताल के लिए प्रस्तावित 100 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने के यहीं ऑक्सीजन तैयार हो सकेगी और इन अस्पतालों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन खर्च और समय भी बचेगा।