बस अड्डे के मुख्य गेट में जलभराव के कारण कीचड़ से भरी सड़क, आमजन परेशान

नाहन( हिमाचलवार्ता) पांवटा साहिब के बस अड्डे के मुख्य गेट से बाहर जलभराव के कारण सड़क पूरी तरह कीचड़ ही कीचड़ हो गई है। जहां बसों के टायर तक गीली मिट्टी में धंस रहे हैं ।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बस अड्डे के मुख्य गेट पर जल निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण मुख्य बाजार की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है।
उनका कहना है कि काम बिल्कुल ही कछुवा गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि गंदे पानी की निकास नाली के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी है ,लेकिन पाइप लाइन बिछाने के बाद मिट्टी को सही तरीके से उठाया नहीं गया है। जिसके कारण बरसात आते ही यह सड़क पूरी कीचड़ में तब्दील हो गई।