माजरा में लोगों के घरों व दुकानों में भरा बारिश का पानी, भारी मुसीबत में निवासी!

नाहन (हिमाचलवार्ता) :- मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए पहले ही चेतवानी दी थी कि दो दिन भारी बारिश की संभावना है लेकिन फिर भी विभाग के द्वारा कोई तैयारी नही की गई। पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले मांजरा में लोगों के घरों में पानी घुस गया है साथ ही दुकानें भी तालाब बन गई है।
पिछले 6 घंटों से लगातार हो रही बारिश से इंद्रदेव के रौद्र रूप को देखते हुए अब दहशत में लोग आ गए हैं। वहीं मजारा में जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
निचले इलाकों में हाल और भी बुरा है। माजरा में लोगों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं बाजार में सड़कों के लेबल से नीचे बनीं दुकानों में पानी घुस गया है। वाहन पानी में डूबने लगे हैं!
जिस तरह के हालात हैं अगर बारिश लगातार हुई तो शहर के अधिकतर इलाकों में लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ेगा। यदि बात की जाए बरसात के पानी की तो बरसात तो अभी शुरू हुई है व ऐसे में विभाग की लापरवाही लोगों के लिए बड़ी मुश्किल बन रही है।
उन्होंने विभाग से भी आग्रह किया है कि जल्द से जल्द नालियों की निकासी का कार्य शुरू करवा दें। ताकि आने वाली बरसातों में लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।