
मानसून में आने वाली आपदा से निपटने के लिए सभी विभाग कर ले पुख्ता इंतजाम: डॉ आरके परूथी
नाहन 18 जून (हिमाचल वार्ता) :- मानसून को मध्य नजर रखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए डॉ आरके परूथी ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक रखी | बरसात मे होने वाले नुकसान को रोकने के लिए डॉ आरके परूथी ने विभिन्न विभागों को दिशा निर्देश जारी किए | मानसून आने से पहले ही सभी विभागों को आने वाली आपदा से सतर्क करवाया तथा उचित व्यवस्था रखने को कहा ताकि आपदा के समय कारगर साबित हो सके |
सिरमौर एक पहाड़ी संरचना वाला इलाका है जहाँ मानसून के दस्तक देते ही भूमि कटाव, पेयजल सोर्स, बिजली की तारें व सड़कों को बरसात में बहुत अधिक नुकासन होने का अंदेशा रहता है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | मानसून में सड़क, बिजली, पानी इत्यादी आवश्यक सेवाए क्षेत्र मे कम से कम प्रभावित रहें |
डॉ आरके परूथी ने बताया कि शहरों और सड़क किनारे सभी नालियों की सफाई सही तरीके से होनी चाहिए तथा बाढ़ संभावित क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो ये सुनिश्चित कर ले | लोक निर्माण, जल शक्ति, राजस्व तथा बिजली विभागों को संवेदनशील सड़कों, जलापूर्ति योजनाओं, बिजली की तारों, बाढ़ तथा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान करें तथा जेसीबी चालकों व अन्य आवश्यक व्यक्तियों कि पहले ही एक सूचि तैयार कर ले ताकि आपदा के समय तुरंत राहत प्रदान कि जा सकें | शिक्षा विभाग को ऐसे छात्रों का पता करने के निर्देश भी दिए जो किसी नदी-नाले को पार कर स्कूल पहुंचते हैं।
स्वास्थ्य, जल शक्ति तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों को जल जनित रोगों के लिए दवाएं, राशन और खाद्य सामग्री तथा क्लोरीन पाउडर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को मानव जीवन और संपत्ति के नुकसान की नियमित रिपोर्ट राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को रंगीन फोटो के साथ नियमित रूप से सांझा करने को कहा।