
नाहन 03 जुलाई (हिमाचलवार्ता) :- कॉलेज छात्रों से जुड़ी मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई की क्रमिक भूख हड़ताल पांचवें दिन भी लगातार जारी रही जिला मुख्यालय नाहन में आज पूर्व सीपीएस व रेणुका के विधायक विनय कुमार क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे।
विधायक विनय कुमार ने इस बात पर हैरानी जताई कि पांच दिन से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की बात सुनने के लिए सरकार के पास वक्त नहीं है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने परीक्षा से पूर्व वैक्सीन लगाने का आश्वासन छात्रों को दिया था मगर महज दिखावे के लिए कुछ ही कॉलेजों में छात्रों को वैक्सीन लगवाई गई है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने जो मांगे सरकार के सामने रखी है वह जायज है और सरकार को इसे पूरा करना चाहिए था , मगर सरकार सोई हुई नजर आती है। क्रमिक भूख हड़ताल के पांचवें दिन एडीसी सिरमौर सोनाक्षी तोमर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंची।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों की मांगों को सुना गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तैयार कर उनके कार्यालय में सौंपे ताकि इसे आगे सरकार को आगे प्रेषित किया जा सके।