32 इकाइयों में उल्लंघन पाए जाने पर वसूला 46000 का जुर्माना

सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया जिसपर कार्यवाई करते हुए चालान कर 46,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय द्वारा एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की पर्यटन इकाइयों की निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की सभी पर्यटन इकाइयों से आग्रह किया कि वह एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।