स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ प्राप्त किया 103 प्रतिशत लक्ष्य

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ0 संजीव सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने निर्धारित लक्ष्य से 103 प्रतिशत टीकाकरण कर सहरानीय कार्य किया है। इस दौरान स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा में 77905 के लक्ष्य से अधिक 80403 लोगों को कोराना की वैक्सीन लगाई गई है, जिसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य खण्ड धगेड़ा की पूरी टीम को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि जिला में टीकाकरण का कार्य जारी है और आने वाले दिनों में इस कार्य को और गति प्रदान की जाएगी ताकि 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।
डॉ0 संजीव सहगल ने बताया कि स्वास्थ्य खण्ड पच्छाद में 63263 लोगों को टीकाकरण कर 86 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है। इसी प्रकार, राजपुर स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 138529 लोगों का टीकाकरण कर 99 प्रतिशत, स्वास्थ्य खण्ड संगडाह में 35837 लोगों का टीकाकरण कर 67 प्रतिशत तथा शिलाई स्वास्थ्य खण्ड द्वारा 25051 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाकर 53 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है, अतः लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आकर टीकाकरण करवाना चाहिए ताकि हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकें।
धगेड़ा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों के अतिरिक्त उद्योगों में कार्यरत कामगारों तथा प्रवासी मजदूरों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई है जिससे उनके खण्ड का टीकाकरण निर्धारित लक्ष्य को पार कर गया है। डॉ मोनीषा ने बताया कि कर्मचारियों/अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से ही उन्होंने 103 प्रतिशत लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है।