नाहन (हिमाचलवार्ता)। -मेहनत व दृढ़ संकल्प हो तो सुविधाओं की कमी होने पर भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं यह बात उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष पर युवा सेवाएं व खेल विभाग सिरमौर की तरफ से नाहन के चंबा ग्राउंड में फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि कहां की उच्च स्तर का खिलाड़ी बनने के लिए जीवन में अनुशासन, स्वयं पर नियंत्रण, सही खानपान और लगातार व्यायाम करना आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि 1905 में जन्मे ध्यानचंद ने अपनी जादुई हॉकी कौशल से भारतीय टीम का हिस्सा बनकर 1928, 1932 व 1936 में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। मेजर ध्यानचंद हम सभी के लिए एक प्रेरणा है हम सभी को खेलों को अपने जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा जिससे ना केवल हमारे देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेगें बल्कि हम एक फिट राष्ट्र के रूप में भी जाने जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही चंबा ग्राउंड में बने स्पोर्ट्स कंपलेक्स में छोटे बच्चों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी और अलग-अलग खेलों में कोच द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30