नाहन (हिमाचलवार्ता)। रोगी कल्याण समिति पांवटा साहिब के सदस्यों द्वारा अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में वायरल की चपेट में आ रहे बच्चों का हाल जाना गया। इसके साथ ही बच्चों मे काफी ज्यादा बुखार, खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं और अस्पताल में एडमिट है।
उनका कुशलक्षेम जानने के लिए अनिंद्र सिंह नॉटी अपनी टीम के साथ गए और मौके पर बच्चों के परिजनों से इलाज के बारे में पूछा तथा अपनी तरफ से हर मदद की पेशकश की।
इसके अतिरिक्त ओपीडी में भी परिजन अपने बच्चों को लेकर आए थे। उन्होंने उनका भी कुशलक्षेम जाना तथा सभी को मौके पर सूक्ष्म जलपान किट भी वितरित करवाई। अस्पताल प्रबंधन तथा सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमिताभ जैन से भी मुलाकात की।
उन्होंने अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया तथा इस बीमारी के कारणों तथा रोकथाम के तरीके के बारे में जानने की कोशिश की। अस्पताल प्रबंधन अपने तौर पर पूरी कोशिश कर रहा है।
स्थिति में कुछ सुधार भी नजर आ रहा है। इस मौके पर अनिन्दर सिंह नॉटी, वार्ड पार्षद रविंद्र खुराना, समाजसेवी संदीप बत्रा ,एकांत गर्ग, इंद्रजीत अज्जू शामिल रहे।