नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में 23 अक्तूबर को 34 स्थानों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने दी।
उन्होने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के तहत जिला आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला, काला अम्ब बैरियर टीम, मोबाइल टीम नाहन चौगान व स्वास्थ्य उप केन्द्र मोगीनंद में टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल सराहंा, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर धार टिक्करी, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर डिंगर किन्नर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारग, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर दाडो देवरिया, सिविल अस्पताल राजगढ़, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर कोठीया झाजर, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर ठोड निवाड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिम्बर, हेल्थ एडं वेलनेस सेन्टर भालग, पीजी कोटला मांगन में टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआई गोंदपुर, इएसआई मालवा कॉटन, अम्बेदकर भवन पांवटा साहिब व मोबाईल टीम पंावटा साहिब द्वारा लोगों को कोरोना टीका लगाया जायेगा। इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोहराधार, स्वास्थ्य उप केन्द्र रजाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडग, स्वास्थ्य उप केन्द्र जामू कोटी, स्वास्थ्य उप केन्द्र भाटगढ में टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहनाट, आंगनबाडी केन्द्र मानल, स्वास्थ्य उप केन्द्र कुंथ में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4