जानकारी के मुताबिक हलां से शिलाई की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि भीब गांव के समीप कार बैक की जा रही थी। इसी बीच चालक संतुलन खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल बाबूराम (54) पुत्र बिरजू निवासी नाया की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। जबकि दो साल से बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल शिलाई में भर्ती किया गया है। हादसा को शिलाई-हलां सड़क पर भीब गांव के समीप हुआ।
इस सड़क हादसे में दिनेश (26) पुत्र प्रताप सिंह , ब्रह्मदत्त (23) पुत्र बाबूराम और पवन (2) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नाया घायल हैं। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाला और पुलिस को भी सूचना दी।
नायब तहसीलदार रोनहाट ने मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये की फौरी राहत दी। उन्होंने बताया कि अन्य घायलों की सूचना चिकित्सक से प्राप्त कर उन्हें भी फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
उधर, शिलाई पुलिस के प्रभारी मस्तराम ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।