नाहन(हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे और लिंक सड़कों के साथ बढ़ती सड़क यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने पांवटा साहिब, कोटडी व्यास पड़दूनी , गिरिनगर रोड का दौरा किया।
इस दौरान डीएसपी वीर बहादुर ने पड़दूनी में एक चेकिंग नाका स्थापित किया और वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों के लिए बस ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कार आदि सहित लगभग 25 वाहनों की जांच की।
वहीं सभी वाहन चालकों को दस्तावेजों को ले जाने, हेलमेट पहनने, गति सीमा के भीतर ड्राइव करने, तेज गति से वाहन चलाने और अधिक गति से वाहन चलाने से बचने के लिए जागरूक किया,और यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया ।
मौके पर मौजूद डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का कोई चालान नहीं किया गया है। वीर बहादुर ने कहा कि यह केवल ग्रामीण सड़कों पर यातायात संवेदीकरण अभियान है, ताकि सड़क यातायात दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस के द्वारा यह अभियान जारी रहेगा, ताकि लोगों की कीमती जान बचाई जा सके,हालांकि इस दौरान यातायात पुलिस भी मौके पर मौजूद रही ।