
नाहन (हिमाचलवार्ता)। संगड़ाह पुलिस की एसआईयू टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
वीरवार रात को संगडाह के डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में एसआईयू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार के नजदीक राजगढ़ रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक आल्टो कार आई।
जिसमें बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद हुई। इसमें एक व्यक्ति बोगधार व दूसरा व्यक्ति नौहराधार का रहने वाला हैं। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 29 के तहत संगडाह थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
जिसमे आगामी तफ्तीश जारी है। गोर हो कि डीएसपी शक्ति सिंह ने दीवाली के दौरान भी जुए के बड़े मामले पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी जिसमें लाखों रुपये भी बरामद हुए थे।
अब उनकी अगुवाई मे चरस तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।