नाहन (हिमाचलवार्ता)। जात-पात तोड़ दो -सभी भेदभाव छोड़ दो, के नारों से देवठी मझगांव गूंज उठा । बता दें कि देवठी मझगांव में चल रहे एकादशी मेले के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा समाज में फैली अनेक प्रकार की समाजिक बुराईयों को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें बच्चों द्वारा जात पात, छुआछुत इत्यादि समाजिक बुराईयों से दूर रहने बारे मेले में आए लोगों को संदेश दिया गया । स्कूली बच्चों द्वारा की गई इस अनूठी पहल से चहूंओर सराहना की जा रही है। गौर रहे कि ग्रामीण परिवेश में आईटी के युग में भी जाति-पाति प्रथा कायम है । अनुसूचित जाति के लोगों का गांव के मंदिरों मंे तथा स्वर्ण जाति के घरों में आज भी प्रवेश वर्जित है । स्कूल के प्रधानाचार्य आन्नद पठानिया ने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा रैली के दौरान पूरे गांव की परिक्रमा की गई । सबसे अहम बात यह है कि मेले में आए लोगों के घर घर तक इस रैली का संदेश पहूंचा।
Breakng
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
Wednesday, July 9