नाहन (हिमाचलवार्ता)। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में उद्यमिता एवं स्वरोजगार विषय पर वाणिज्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला में यूको आरसेटी के एलडीएम जिला सिरमौर राजीव अरोड़ा , यूको आरसेटी निदेशक जिला सिरमौर राकेश वर्मा, यूको आरसेटी निदेशक जिला सोलन रोहित कश्यप, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के एडीओ जसवीर सिंह एवं समीर गुप्ता स्रोत विद की भूमिका में उपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में राजीव अरोड़ा ने रोजगार से संबंधित यूको बैंक की वित्तीय योजनाएं बताई तथा राकेश वर्मा ने यूको आरसेटी जिला सिरमौर द्वारा चलाए जा रहे स्वावलंबन तथा स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । द्वितीय सत्र में जसवीर सिंह ने खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित सब्सिडी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यशाला के प्रारंभ में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने सभी विद्वान जनों का स्वागत किया व विषय के बारे में सामान्य दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। कार्यशाला के अंत में वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर वंदना गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉलर विवेक शर्मा, प्रोफेसर वंदना गुप्ता, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह एवं डॉ रमेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।