शिमला( हिमाचल वार्ता) तहसीलकल्याण अधिकारी शिमला (शहरी) सुरेंद्र भिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा “जयपुर फुट” नामक संस्था के सौजन्य से 30 नवंबर से 4 दिसंबर 2021 तक दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन होटल फिरहिल नजदीक आरटीओ कार्यालय शिमला में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग जैसे हाथ, टांग, पैर, बाजू आदि प्रत्यारोपित किए जायेंगे। शिविर में शिमला जोन के जिला सिरमौर, सोलन, शिमला, किन्नौर तथा जिला कुल्लू के आनी व निरमंड के दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त करे।
अधिक जानकारी के लिए तहसील कल्याण अधिकारी शिमला शहरी सुरेंद्र भिमटा के मोबाइल नंबर 7018078397 पर संपर्क कर सकते है।