नाहन 30 नवम्बर (हिमाचल वार्ता) :- उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुगोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में इंट्रा मुरल कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन हुआ , जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेवी अनिल सैनी व महाविधालय की प्रचार्य वीणा राठौर उपस्थित रही।
इस दौरान फाइनल मुकाबले में छात्र वर्ग से सिरमौर कबड्डी ने 39 अंकों से जीत हासिल की, जबकि पांवटा वारियर्स ने 16 स्कोर बनाये, वहीं महिला वर्ग के बीच भी कांटे की टक्कर नजर आई , जिसमें ड्रीम 7 ने 54 व सेवन स्टार ए ने 34 अंकों से जीत हासिल की,यानी फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में सिरमौर कबड्डी टीम विजेता रही,जबकि बालिका वर्ग में ड्रीम सेवन विजयी रही।
इस दौरान समाजसेवी व उद्योगपति अनिल सैनी व प्राचार्य वीणा राठौर , कॉलेज भारती , सुशील तोमर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।