नाहन 30 नवम्बर (हिमाचलवर्ता) :- सिरमौर जिला में कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है वैक्सीनेशन की मौजूदा स्थिति को लेकर नाहन में आज जिला उपायुक्त रामकुमार गौतम मीडिया से रूबरू हुए।
जिला उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में कोविड-19 के लिए 387526 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके मुकाबले 387759 लोगों का टीकाकरण कर 101 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि नए लक्ष्य के मुताबिक जिला में 4 लाख 5 हजार 902 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जानी है 3 दिसंबर तक सभी को लक्ष्य के मुताबिक वैक्सीन लगवा दी जाएंगी।
डीसी ने कहा कि जिला में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य जारी है जिला में प्रतिदिन करीब 100 स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही है उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए पंचायतों को भी टास्क फोर्स जोड़ा गया है और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सिरमौर जिला में कोरोना काल के दौरान 268763 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें से 15465 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं इस दौरान 211 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है इस समय सिरमौर में कोरोना के 4 एक्टिव मामले है।