नाहन 04 दिसम्बर -( हिमाचलवार्ता) जिला सिरमौर स्थित शिवालिक जीवाश्म उद्यान सुकेती पार्क को पार्यटन की दृष्टि से विकसित किया जायेगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सुकेती पार्क में विभिन्न विभागों के साथ पार्क का निरिक्षण करने के पश्चात दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस पार्क को जिला प्रशासन के प्रयासों से पर्यटन विभाग द्वारा आईसीआईसीआई फाउन्डेशन के सहयोग से विकसित करने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से चर्चा के पश्चात विभागों द्वारा पार्क के विकास के लिए किये जाने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए, जिसमें उद्यान में लैंटाना घास को हटाने बार पार्क के भीतर चेक डैम व अन्य जल भण्डारण टैंकों के रख-रखाव व उनके उपयोग के बारे भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग से 10 लाख लीटर तथा पुराने टैंकों की मुरम्मत से 5 लाख लीटर पानी एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 वर्ष पुराने रास्तों की साफ-सफाई करके उन्हें नया रूप दिया जाएगा। आगामी 2 से 3 वर्षों में पार्क के भीतर 50000 पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि आस-पास के वातावरण को शुद्ध किया जा सके।
जीवाश्म पार्क की अलग पहचान के लिए ऑडियो/वीडियो सिस्टम के माध्यम से पर्यटकों को रोचक जानकारी उपलब्ध करवाने बारे भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए कल्याणी गुप्ता, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ राजेन्द्र देव शर्मा, उप निदेशक उद्यान विभाग, डॉ सतीश शर्मा, उप निदेशक कृषि विभाग, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जोनल हेड आईसीआईसीआई फाउन्डेशन अभय शर्मा, प्रोजेक्ट प्रबन्धक श्रीकांत रेड्डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Breakng
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
- रेणुका में भाजपा को बडे झटके के साथ 05 परिवार कांग्रेस में शामिल
- मेरा युवा भारत” ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
- पांवटा साहिब में नकली दवाओं की आपूर्ति करने वाले रैकेट का भंडाफोड़
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
Tuesday, July 8