नाहन 04 दिसम्बर (हिमाचलवार्ता) :- जिला सिरमौर के विद्युत उपमण्डल शिलाई और सतोंन में लगभग 3 करोड 80 लाख रुपय बिजली के बिलों का भुगतान लोगों ने नहीं किया है, बकाया बिजली बिलों के भुगतान के संधर्व में विभाग ने कई बार उपभोगताओं को नोटिस भी जारी किए है, लैकिन अभी तक भी हजारों उपभोताओं ने बिल की राशि जमा नहीं करवाई है।
विद्युत उपमण्डल शिलाई के अंतर्गत वर्तमान में कॉमर्शियल, सरकारी व डोमेस्टिक मीटर को मिलकर लगभग 10900 उपभोगता मौजूद है, जिन में से लगभग पांच हजार के करीब उपभोगता ऐसे है, जो कई सालों से बिल का भुगतान नही कर रहें है, पुरे शिलाई विद्युत उपमण्डल दो करोड अस्सी लाख बिजली बिल का भुगतान अभी तक नहीं भरा गया है।
विद्युत उपमण्डल सतोंन के अंतर्गत लगभग 8500 उपभोगता है, सबडिवीज़न सतोंन में भी लगभग एक करोड बिजली बिलों की बकाया राशि का भुगता अभी तक नहीं किया है।
विद्युत उपमण्डल शिलाई सहायक अभियंता अंकुर रयाण ने बताया कि बकाया राशि की बसूली के लिए एससी सिंह के आदेशानुसार लम्बे समय से बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोगताओं को 11 दिसम्बर 2021 को होने वाली “राष्ट्रीय लोक अदालत” में तलब किए गए गया है, सबडिवीज़न शिलाई व सतोंन के अंतर्गत आने वाले 200 उपभोगता को कोर्ट के माध्यम से लोक अदालत में पेश होने के लिए समन जारी किए गए है।
सहायक अभियंता ने बिल की बकाया राशि न चुकाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह काफी समय से पेंडिंग पड़े बिलों का भुगतान समय रहते कर ले, नहीं तो मामला कोर्ट को भेजा जायेगा।