नाहन (हिमाचलवार्ता)। बूढ़ी दिवाली के अवसर पर ग्राम नाया में युवाओं और युवतियों द्वारा विशेष सफाई अभियान छेड़ा गया। इस दौरान जहां गांव की युवतियों ने कूड़ेदान को साफ किया वही कूड़ेदान में कई महीनों से एकत्रित कूड़े का भी निपटारा किया।
जानकारी के मुताबिक गिरिपार क्षेत्र में आज से बूढ़ी दिवाली का पर्व आरंभ हो गया है जिसके चलते गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यदि ग्राम नाया कि बात करते हैं तो इस गांव में इस मर्तबा दीपावली का विशेष आयोजन किया जा रहा है।है।
पहली मर्तबा नाया में शुनकुटा बिरादरी के करीब 5 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण एकत्रित हो रहे हैं। आपको बता दें कि शुनकुटा बिरादरी के लोग सिरमौर के अलावा शिमला और उत्तराखंड में भी रहते हैं।
इस दौरान ग्राम नाया में दो दिनों तक गांव में बुढी दीपावली के रंगारंग कार्यक्रम होंगे। सफाई अभियान के दौरान युवाओं ने बताया कि उन्होंने गांव के सभी गलियों व अन्य स्थानो पर सफाई अभियान छेड़ा है।
साथ ही कई महीनों से कूड़ेदान में पड़े कूड़े को भी ट्रैक्टर की मार्फत उसका सुरक्षित निपटान किया। गांव के करीब 40 युवाओं ने पूरे गांव में सफाई की।