नाहन (हिमाचलवार्ता)। कोविड संकट के दौरान बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने व वैक्सीनेशन की मुहिम को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिये रविवार 5 दिसंबर को कुश्ती ग्राउंड सराहां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमे एसडीएम पच्छाद डॉ (मेजर रिटायर्ड) शशांक गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन सुरेंदर नेहरू ने ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर विभिन्न केटेगरी जिनमे 12 डॉक्टर, 6 सुपरवाइजर,14 हेल्थ वर्कर,3 सी एच ओ,5 फार्मासिस्ट,1 बीएमओ स्टाफ,21 कॉल सेंटर,1 ड्राइवर,64 आशा,2 बड़ू साहफ संस्था के सदस्य,22 अध्यापक सहित कुल 153 लोगो को सम्मानित किया गया।