नाहन (हिमाचलवार्ता)। करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन के होनहार विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा मेरिट आधार पर 2020-21 में छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया गया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने कहा कि जमा 2 बोर्ड की परीक्षा में कल्पना चावला तथा इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना में 24 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है जिनके नाम क्रमशः है , मैथिली , मानसी , स्मृति आदिति , खुशी ठाकुर।
अंशवी बंसल , प्रांशु गर्ग। रिया पंडित , सपना , गार्गी तंवर , देवांशी ठाकुर , आरूषी शर्मा , वैशाली शर्मा , वंशिका सैनी , अवंतिका सिंह , अध्या शर्मा , वैष्णवी अरोड़ा , कृति चौहान , अंजनी , अंबिका राज , वैष्णवी , नंदिनी कश्यप , प्रियल तथा रहीम आदि शामिल है। कक्षा दसवीं से स्वामी विवेकानंद , डॉ आंबेडकर ठाकुर सेन छात्रवृत्ति योजना में 24 विद्यार्थियों को चयनित किया गया है जिनके नाम क्रमशः है आदर्श , स्नेहा शर्मा , नितिन तोमर , आर्षप्रीत , जैसल नव्या भारद्वाज , प्रगति बंसल, अरनव गौतम , विपुल वर्मा , रूषदा , रिधिमा अग्रवाल , युग्म , उर्वशी सरण , वरुणा , करण , लक्ष्य चौहान , तनिष्क सैनी , राघव कश्यप , मुस्कान , प्रिया , अंशिका शर्मा तथा उद्धव को छात्रवृत्ति मिलेगी।
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए चयन होने पर स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी , मुख्य समन्वयक मनोज राठी एवं ललित राठी ने खुशी जताई तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।