हिमाचल वार्ता न्यूज – नाहन 09-12-2021
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रहे है इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय राजमार्ग 07 कालाअम्ब – पांवटा साहिब – देहरादून पर नाहन के समीप परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान एनएच- 07 से गुजरने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। मीडिया से बात करते हुए आरटीओ सिरमौर सचिन्द्र चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि देखने को मिलता है कि मानवीय भूल के कारण सड़क हादसे होते हैं ऐसे में यदि लोग यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है।