नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गावँ शिलाई में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गयी, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल शिलाई लाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक 70 वर्षीय सही राम कुकढेच, पोस्ट ऑफिस हँलाह तहसील का रहने वाला है। हालांकि इस दौरान बेटा राजकुमार व गांव कुकढेच के अन्य लोगो भी मौके पर मौजूद रहे।
पांवटा डीएसपी ने बताया कि सही राम घर से दोपहर के समय पशुओं को चुगाने के लिए घासन की तरफ गया था ,जो पशु चुगाते / हाकते समय गिर गया, जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई , जिसके बाद घायल सही राम को परिजन नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए शिलाई लाये, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने सही राम को मृत घोषित कर दिया।
हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद एसएचओ सहित पुलिस टीम ने मृतक सही राम के बेटे राजकुमार का ब्यान अलग से लिया जिसमें उसने कहा पिता की मृत्यु के बारे में उसे किसी पर कोई शक नहीं है। मृतक सही राम की लाश को शव गृह में रखा गया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन के परिजनों को सौंप दिया!