नाहन (हिमाचलवार्ता)। आज एक बार फिर पांवटा साहिब में पुलिस ने नशा माफियाओं के खिलाफ डंडा चलाया, और पुरुवाला तथा पांवटा पुलिस टीम ने सयुंक्त रूप से छल्लूवाला के ओगलावाला वन क्षेत्र में छापा मारकर अवैध 1200 लीटर लाहण को नष्ट किया।
पुलिस की इस कार्यवाही में अवैध शराब की भट्टियां, तीन धातु के ड्रम सहित 1200 लीटर लाहण को नष्ट किया गया।
बताते चलें कि पुरुवाला व एसडीपीओ कार्यालय पांवटा की टीम साथ रही , जिसमें मुख्य एचएचसी राजेन्द्र, कांस्टेबल विक्रमजीत , अरुण शामिल रहे, जबकि दूसरी ओर पुरुवाला थाना से भी पुलिस जवान संग रहे और माफियाओं के ठिकानों को ध्वस्त किया।
पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस के छापेमारी से पहले ही शामिल व्यक्ति फरार हो गया,लेकिन आगे की तफ्तीश जारी है ,और माफियाओं के खिलाफ इस तरह का ऑपरेशन जारी रहेगा।