नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब ने गांव कांशीपुर में शादी में शामिल होने पहुंचे युवक की स्प्लेंडर प्लस बाइक अज्ञात बदमाश ले उड़े। पीड़ित ने पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र पाल पुत्र फकीर चन्द निवासी गांव नारी वाला पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई जिस में कहा है कि वह अपनी बाइक लेकर अपने रिश्तेदार सुखविंदर निवासी गांव काशीपुर के यहां शादी में गया था।
जहां उसने अपनी बाइक को सुखविंदर के चाचा बसाखू राम के आगन में खड़ी की थी। जब वह शादी समारोह से लौटा तो बाइक उपरोक्त जगह पर नही थी। जिस पर उसने बाईक की तलाश इधर उधर सवेरे तक की।
परन्तु बाईक का कोई पता नहीं चला। उसने संदेह जताया कि कोई अज्ञात उसकी बाइक चुरा कर ले गया है। उसने पुलिस में मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मामले में दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है और जांच जारी है।