नाहन (हिमाचलवार्ता)। प्रदेशभर में कोविड की लहर ने अधिकतर बच्चों को अपनी चपेट में लिया है, जिसको देखते हुए पारस पब्लिक स्कूल में बच्चों की कोविड जांच की गई ।
बता दे कि कोविड से बचाव हेतु एक सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए पारस स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 10 के बच्चों का कोविड टेस्ट किया गया।
प्रेस को जारी बयान में पारस स्कूल के डायरेक्टर /प्रधानचार्य मनोज वर्मा ने बताया कि लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए एक कदम बच्चों की रक्षा हेतु उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट समय पर आ गयी थी, जिसमें कोई छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित नही पाई गई ।