नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर पुलिस द्वारा 20 राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ विद्यालयों में करीब 1200 छात्राओं को बीते सप्ताह में यूएसी की ट्रेनिंग दी गई है। योजना के तहत कुल 240 ऐसे विद्यालयों में यूएसी की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि छात्राऐं आत्मरक्षा के तरीके सीख सकें।
इस कार्य के लिए 12 प्रशिक्षित पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए हैं जो हर चयनित स्कूल में एक सप्ताह की ट्रेनिंग दे रहे हैं। उक्त अभियान की शुरुआत सर्दियों में बंद होने वाले स्कूलों से की गई है।
इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्राओं में आत्मविश्वास को ऐसी परिस्थितियों के लिए और सुदृढ़ करना है। इसके साथ ही उन्हें उनके अधिकारों एवं विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी जा रही है। घरेलू हिंसा, साइबर अपराध, अच्छा -बुरा स्पर्श आदि के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के दौरान करीब 12000 छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। सिरमौर पुलिस आने वाले वर्ष में लगभग हर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की हर छात्रा तक पहुंचने की कोशिश करेगी और उन्हें अपने बचाव के तरीकों के साथ-साथ ऐसी शिक्षा देगी ताकि वह अपनी शिकायत के लिए बिना झिझक पुलिस से सीधे संपर्क साध सके।