नाहन (हिमाचलवार्ता)। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस चैकी यशवंतनगर के सौजन्य से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूली बच्चों, स्टाॅफ व स्थानीय लोगों सहित 250 अधिक लोगों ने भाग लिया । इस मौके पर पुलिस चैकी प्रभारी एएसआई चेतन चैहान ने बच्चों को सड़क सुरक्षा बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अवहेलना करना है । बताया कि तेज रफ्तार व नशे के प्रभाव में गाड़ी चलाने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है । जिसमें जान को भी खतरा बन सकता है । इसी प्रकार गाड़ी चलाते हुए मोबाईल सुनना भी हादसे होने का एक कारण है ।
चेतन चैहान ने बताया कि युवा बिना हेलमेट के बाईक चलाते हैं जोकि नियमों के खिलाफ ही नहीं बल्कि दुर्घटना के दौरान सिर में गहरी चोट लगने से जानी नुकसान अधिक होता है । उन्होने कहा कि दुपहिया वाहन को हेलमेट लगाकर ही चलाना चाहिए । चैपहिया वाहन को चलाते हुए सीट बैल्ट हमेशा लगाएं तथा उचित जगह मिलने पर ओवरटेक करें । उन्होने बताया कि नशे के आवेश में गाड़ी चलाने पर अनेकों बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं । वाहन चलाते हुए कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए । उन्होने बताया कि यातायात नियमों का उलंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करके जुर्माना वसूला जाता है । बताया कि बिना हेलमेट बाईक व बिना सीट हल्के वाहन को चलाने पर एक हजार रूपये, बिना ड्राईविंग लाइसैंस होने पर पांच हजार, बिना बीमा करवाने पर दो हजार, नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाए जाने पर 25 हजार और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दस हजार का जुर्माना करने का नियमों में प्रावधान है । उन्होने इस मौके पर ड्रगज फ्री एप्प, शक्ति बटन, गंुडिया हेल्पलाईन इत्यादि बारे जानकारी दी ।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6