नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के गिरिपार के उपमंडल शिलाई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं बीते पांच दिनों से लापता चल रही हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज करके लापता छात्राओ की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार 13 दिसम्बर की सुबह दोनों स्कूली छात्राएं ग्राम पंचायत रास्त के गांव देवलाह से रोनहाट स्कूल के लिए रवाना हुई थी। मगर जब देर शाम तक भी वापिस अपने घर नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने सब जगह उनकी तलाश शुरू कर दी।
रोनहाट स्कूल में पता किया गया तो पता चला कि दोनों छात्राएं सोमवार को स्कूल भी नहीं गई थी। जिसके बाद दोनों छात्राओं के परिवार वालों की तरफ से पुलिस चौकी रोनहाट में शिकायत दर्ज कारवाई गई।
जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोनहाट में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं है। जो सोमवार को अपने-अपने घरों से रोनहाट स्कूल के लिए रवाना तो हुई थी मगर न तो स्कूल पहुंची और न ही पांच दिनों बाद भी वापिस अपने घर लौटी है।
दोनों लड़कियां बीते पांच दिनों से अपने परिवार और रिश्तेदारों के संपर्क में भी नहीं है। ऐसे में परिजनों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों लापता छात्राओं का किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा अपहरण किया गया है। स्कूली छात्राओं के अचानक लापता होने से अन्य अभिभावक भी अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने से घबरा रहे है।
पुलिस की तलाश भी फिलहाल किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों लापता छात्राओ की सलामती के लिए दुआए और प्रार्थनाए की जा रही हैं।
उधर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों लापता छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा विभिन्न टीमें बनाकर लापता किशोरियों की तलाश की जा रहीं है।