नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर के गिरिपार के कोड़गा पंचायत की नेहा कपूर ने एम्स नर्सिंग ऑफिसर काॅमन एलिजिबल टेस्ट 2021 पास किया है। नेहा की पूरे देश में 689 रैंक है जो अपने आप मे एक उपलब्धि है। नेहा कपूर पुत्री सुरेंद्र सिंह/ रघुवीर सिंह कपूर अधिवक्ता एवं सरिता ठाकुर गांव कोड़गा, तहसील कमरऊ की रहने वाली है।
नेहा कपूर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुई। उसके बाद गोरखुवाला में स्थित एक निजी स्कूल में दसवीं की परीक्षा पास की। जमा दो की परीक्षा मेडिकल साइंस से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब से उतीर्ण की।
उसके बाद नेहा कपूर ने बीएससी नर्सिंग मुरारीलाल मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज ओच्छघाट सोलन से की तथा मेरिट में बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। उसके बाद नेहा ने गत 20 नवंबर 2021 को नर्सिंग ऑफिसर पद हेतु एम्स की परीक्षा दी पूरे देश में 689वां रैंक हासिल किया है, जो गिरिपार क्षेत्र की शान को बढ़ा गया है।
नेहा अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने गांव कुलदेवी मां ठारी और कुलदेव परशुराम भगवान के आशीर्वाद को कभी नहीं भूलती। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र मे खुशी की लहर है और लोग नेहा व उसके परिजनों को बधाईयाँ दे रहे हैं। देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल भी इस होनहार बेटी को सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करता है।