नाहन (हिमाचलवार्ता)। आईटीआई नाहन में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान जागरूकता शिविरका आयोजन किया गया। प्रथम चरण में लगभग 50 स्वंयसेवी छात्रों ने अपना कैम्पस साफ किया। दूसरे चरण में ड्राफ्ट्समैन कक्षा कक्ष में सभी स्वंयसेवी तथा अन्य अध्यापक शामिल हुए।
इस चरण में चित्रकारी, नारा लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हिम जनमंच संस्था के प्रधान केएस नेगी ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला तथा बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
भाषण प्रतियोगिता में ललित चौहान प्रथम, सपना द्वितीय तथा पूजा तृतीय स्थान पर रही। जबकि नारा लेखन में हरीश प्रथम , दीप कुमारी द्वितीय तथा सपना पवार तृतीय स्थान पर रही। पेंटिंग स्वच्छ भारत में नेहा प्रथम, ललीता मोदी द्वितीय तथा निकिता तृतीय स्थान पर रही। रीनू (कोपा) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में प्रधानाचार्य कौशिक द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
हिम जनमंच अध्यक्ष केएस नेगी ने प्रधानाचार्य तथा रतन शर्मा इन्सट्रक्टर व शारीरिक शिक्षा अध्यापक को समृति चिन्ह देख सम्मानित किया। पहाड़ी सांस्कृतिक उत्सव परियोजना 2021 के अर्न्तगत इस परियोजना को पूरा किया गया।