नाहन (हिमाचलवार्ता)। आखिरकार 20 दिनों की टूल डाउन स्ट्राइक के बाद एचआरटीसी के पीस मील वर्कर काम पर लौट गए। पीस मील वर्करों की मांग को पूरा कर दिया है जिसके बाद यह कर्मचारी काम पर लौट गए है।
एचआरटीसी में बतौर पीस मील वर्कर काम कर रहे यह कर्मचारी अनुबंध पर लाने की मांग सरकार से कर रहे थे । लंबे समय से मांग पूरी ना होने के चलते पिछले 20 दिनों से यह टूल डाउन स्ट्राइक पर थे शिमला में हुई बीओडी की बैठक में इन कर्मचारियों को अनुबंध पर लाने का निर्णय किया गया जिसके बाद टूल डाउन स्ट्राइक समाप्त कर आज से सभी कर्मचारी अपने काम पर लौट गए है।
मीडिया से बात करते हुए पीस मील वर्कर नाहन इकाई के अध्यक्ष जगदीश चंद ने पीस मील वर्करों की मांग पूरी करने के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी पीस मील वर्करों को बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की ये मांग साल 2017 से लंबित थी जिसे आखिरकार सरकार ने पूरा कर दिया है । मांग पूरी करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर व एचआरटीसी प्रबन्धन का आभार जताया।
सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पीस मील वर्करों को 1 दिसम्बर 2021 से अनुबंध पर लाया जाएगा। टूल डाउन स्ट्राइक के दौरान समर्थन के लिए पीस मील वर्करों ने एचआरटीसी की अन्य सभी यूनियनों का भी आभार जताया है।