नाहन (हिमाचलवार्ता)। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए जिला में ई श्रम पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए जिला मुख्यालय नाहन में 20 से 22 दिसंबर तक विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
जानकारी देते हुए जिला श्रम अधिकारी जितेंहैं।i)द्र बिंद्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन में पांच स्थानों पर श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिक अपनी सुविधानुसार गुन्नू घाट बड़ा चौक कच्चा टैंक चिड़ा वाली और नाहन पंचायत घर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर लोकमित्र केंद्रों की सहायता से मुक पंजीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में पंचायत स्तर पर भी श्रमिकों के पंजीकरण के जा रहा है 31 दिसंबर तक श्रमिकों का पंजीकरण डाटा सरकार को सौंपा जाएगा अभी तक जिला सिरमौर में करीब 25 हजार श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है।
बिंद्रा ने बताया कि श्रमिक कार्ड बनने के बाद सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर इन लाभार्थियों को मिलेगा श्रम कार्ड बनाने के लिए मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक के सेविंग अकाउंट से लिंक होना चाहिए श्रम कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
इस योजना का लाभ आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा वर्कर, निर्माण कार्य करने वाला, प्रवासी श्रमिक, आशा वर्कर, मछली पालक, रेहडी वाले, छोटे दुकानदार, दुकानों में काम करने वाले श्रमिक, टैक्सी ड्राईवर, कारपेंटर, अॅाटो रिक्शा चालक, बस-ट्रक चालक और परिचालक, प्लम्बर, कूड़ा कचरा उठाने वाले, बोझा उठाने वाले, खेतीहर किसान व इसी तरह अन्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आदि उठा सकते है।