नाहन (हिमाचलवार्ता)। 22 दिसम्बर को अरिहंत इंटनेशनल स्कूल नाहन में Deputy Director of Higher Education, Sirmour तथा Himachal Pradesh Council of Science, Technology & Environment की सहभागिता से नेशनल मैथमैटिक्स डे का आयोजन किया गया। इसमें मुख्या अतिथि के रूप में नाहन के विधायक डॉ० राजीव बिन्दल जी ने शिरकत की। उनके साथ साथ श्री कर्म चन्द(Deputy Director of Higher & Elementary Education, Sirmour) जी व् श्रीमती शालू परमार जी, District Sience Supervisor , श्री तारा सिंह (Supdtt Grade- I) ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । सर्वप्रथम डॉ० राजीव बिन्दल जी के करकमलो द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। ततपश्चात सरस्वती वंदना द्वारा विद्या की देवी सरस्वती का आवाहन हुआ। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। नेशनल मैथमैटिक्स डे के दौरान इस आयोजन में नाहन व् नाहन के आसपास के क्षेत्र के निजी व् सरकारी स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में सुबह से ही Maths Olympiad व् Maths Quiz का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओ में विजित होने वाले छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी व् माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन जी , कॉलेज प्रधानाचार्य श्री रिजी जी बर्गीज तथा अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी जी भी उपस्थित रहे। चेयरमैन श्री अनिल जैन जी ने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल इस प्रकार कि प्रतियोगिताए करवा कर छात्रों में उत्साह व् ज्ञान का संवर्धन करता आया है। माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन जी ने मुख्यातिथि , अन्य गणमान्य जनो व् विविध विद्यालयों से आये अध्यापको का आभार प्रस्तुत किया। इस आयोजन कि समाप्ति पर `विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री राजेश सोलंकी जी ने उपस्थित शिक्षकों को इस आयोजन कि सफलता पर शुभकामनाए व् धन्यवाद व्यक्त किया।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5