नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत धौलाकुआं में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें ट्रक चालक समेत एक कि मौके पर ही मौत हो गयी,वहीं एक गम्भीर रूप से घायल हो गया ।जानकारी के मुताबिक धौलाकुआं में अचानक ट्रक पलट गया, जिसकी वजह ट्रक की ओवरस्पीड बताया जा रहा है
ट्रक में तीन लोग सवार थे, जिन्होंने लिफ्ट ली,प्रेम सिंह 55 वर्ष पुत्र मोहन सिंह निवासी बढ़वाना पोस्ट ऑफिस कॉलर तहसील पांवटा साहिब को मृत अवस्था मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया,वहीं चालक ने भी मौके पर दम तोड़ दिया लेकिन खबर लिखने तक चालक की पहचान नही हो पाई है,जबकि संजय 26 पुत्र खजान सिंह निवासी उत्तमवाला पोस्ट ऑफिस कॉलर तहसील पांवटा साहिब को सामान्य चोटें आई हैं।
फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
माजरा पुलिस थाना से टीम मौके पर जांच में जुट गई है,डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।