नाहन (हिमाचलवार्ता)। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में 25 दिसम्बर को क्रिसमस दिवस का आयोजन बहुत ही उत्साहपूर्वक किया गया। इन दिनों लगभग सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश चला हुआ है। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने जिले में पहली बार विंटर कैंप का आयोजन करवा कर बच्चो के इस अवकाश को यादगार क्षणों में परवर्तित करने का प्रयास किया है।
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कैंप के दौरान नाहन व् आसपास के क्षेत्रो से आये बच्चो को योगा, फुटबाल , रोलर स्केटिंग , शूटिंग , बैडमिंटन व् टेबल टेनिस जैसे खेल अनुभवी ट्रेनेरो के देख रेख में खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है वही ये छात्र संगीत , नृत्य , आर्ट एंड क्राफ्ट व् कंप्यूटर कॉडिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद उठा रहे है।
क्रिसमस डे के उपलक्ष्य पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय में क्रिसमस ट्री को सजाया गया व् Gems Session का आयोजन हुआ । बच्चो ने अपनी विभिन्न कलाओ जैसे नृत्य , संगीत व अभिनय को प्रदर्शित किया। क्रिसमस डे पर विद्यालय में क्रिसमस केक काटा गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी ने विंटर कैंप में आये सभी छात्रों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाये दी तथा जनरल सेक्रेटरी श्री सचिन जैन जी ने बताया की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल इसी प्रकार क्षेत्र के छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी जी ने सभी बच्चों को क्रिसमस के उपलक्ष्य पर एकता, प्रेम व भाईचारे का सन्देश दिया।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5