नाहन (हिमाचलवार्ता)। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में नशे के सौदागरों ने अब नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। अब नशीले और मादक पदार्थों को बेचने के लिए महिलाओं का सहारा लिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना पांवटा साहिब में समाने आया है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब में सूचना मिली कि शकीला पत्नि राज कुमार निवासी वार्ड न 1 बंगाला बस्ती नजदीक रेड एप्पल शोरूम भाटांवाली के पास अपने झुग्गी में मादक पदार्थ रखने व बेचने का काम करती है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। जहां पर शकीला पत्नी राज कुमार निवासी वार्ड न 1 बंगाला बस्ती नजदीक रेड एप्पल शोरूम भाटावाली उपरोक्त अपनी झुग्गी में मौजूद पाई गई।
झुग्गी की तलाशी के दौरान झुग्गी के दरवाजे के साथ कमरे के अंदर फ्रिज के पास प्लास्टिक की छोटी-2 थैलियों में गांजा पाया गया, जब गिनती की गई तो कुल 190 प्लास्टिक के छोटे-2 पैकेट भरे पाए गए।
इसके अतिरिक्त एक प्लास्टिक थैली के अंदर प्लास्टिक की छोटी-2 कुल 94 थैलिया बरामद हुई। तोलने पर उक्त गांजा 440.21 ग्राम पाया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर मौके पर पहुंच गए।
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला से 440.21 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।