श्री रेणुका जी (हिमाचल वार्ता) आज दोपहर करीब 12:20 बजे हरिपुरधार क्षैत्र में शिलाई रोड़ पर शालना मोड़ से करीब 200 मीटर आगे रोहनाट की तरफ एक तीखे मोड़ पर बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई व मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरे और उनकी हॉस्पिटल ले जाते समय दुखद मृत्यु हुई। दोनो युवक गांव पंजाह डाक घर बडोल उप त0 हरिपुरधार जिला सिरमौर के रहने वाले थे जिसमे एक युवक की उम्र 28 और दूसरे की 25 वर्ष थी । बस के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत पुलिस थाना संगडाह में मुकद्दमा दर्ज किया गया है और IPC की धारा 304A भी जोड़ी गई है। बस चालक को पूछताछ के लिए संगडाह थाने में लाया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है ।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4