नाहन 31 दिसम्बर (हिमाचल वार्ता) : – आज स्थानीय भीड़भाड़ वाले क्षेत्र बड़ा चौक बाजार में अचानक बिजली की तारों में आग लग गई जिस कारण वहाँ के दुकानदारों व वहाँ उपस्थित ग्राहकों के साथ उस क्षेत्र से गुजरने वालों में भगदड़ मच गई! लोगो ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग को इस की सूचना दी जिस पर दोनों विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुँच गए! बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली का कनैक्शन काटने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया! इस अग्निकांड में किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ!
बडा चौक के दुकानदारों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों कोई बिजली की तारों की बिगडती हालत बारे कई बार अवगत कराया मगर किसी ने भी इस पर गौर नहीं किया! उन का मानना है कि अगर विभाग ने समय रहते कार्यवाही की होती तो यह नौबत नहीं आनी थी!