रेणुका जी( हिमाचलवार्ता)कल रात SIU टीम सिरमौर पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गांव रोंडी के नजदीक घिना मोड़ पर चौरास से नोहराधार सड़क पर एक पैदल चलते व्यक्ति के कब्जे से 805 ग्राम चरस /सुलफा बरामद की है । व्यक्ति गांव चौरस, तहसील नोहराधार , जिला सिरमौर का रहने वाला है जो इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की नोहराधार चौकी मे मुकदमा दर्ज किया गया है मुकदमा की तफ्तीश जारी है।
आप को बताते चलें कि मौके पर डीएसपी शक्ति सिंह भी मौजूद रहे और आरोपी की व्यक्तिगत तलाशी उन्ही के समक्ष ली गई । पर आरोपी से कैरी बैग में चरस के अलावा और कोई मादक पदार्थ नहीं मिला ।